ख़बरिस्तान नेटवर्क : बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने कर्जे के विवाद को लेकर अपने रिश्तेदार के घर पर ही आग लगा दी। घटना घर के पास लगे कैमरे में कैद हो चुकी है। जिसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति आता है और घर में आग लगाकर चला जाता है। पुलिस ने मामला सामने आने पर आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है।
बेटी की शादी के लिए उधार लिए थे 5 लाख रुपए
पुलिस ने आगे बताया कि पीड़ित वेंकटारमणी, उनके बेटे सतीश और आरोपी सुभ्रमणि के बीच का है। आरोपी सुभ्रमणि उसका रिश्तेदार है। 8 साल पहले पिता वेंकटारमणी ने सुभ्रमणि को उसकी बेटी महालक्ष्मी की शादी के लिए 5 लाख रुपए उधार दिए थे।
कई बार मांगने के बावजूद पैसा वापस नहीं मिला। हाल ही में एक पारिवारिक शादी में यह मुद्दा फिर उठा। पार्वती और उसके पति सुभ्रमणि से बहस के बाद मामला झगड़े और धमकी तक पहुंच गया।
CCTV से सुभ्रमणि की पहचान हुई
1 जुलाई को, जब सतीश काम पर थे, उनकी मां ने उन्हें कॉल कर बताया कि कोई व्यक्ति घर के मुख्य दरवाजे, जूतों की अलमारी और खिड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा गया। उस समय घर में वेंकटारमणी और सतीश का भाई मोहन दास मौजूद थे। बाद में CCTV फुटेज में सुभ्रमणि पेट्रोल की बोतल लेकर घर में घुसते हुए देखा गया। उसने जूते रखने की जगह और खिड़की पर पेट्रोल डाला और माचिस से आग लगाई। आग इतनी तेजी से फैली कि वह खुद भी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचा।