ख़बरिस्तान नेटवर्क : मोगा में आज पंजाबी एक्ट्रैस तानिया के पिता को उनके ही क्लीनिक में घुसकर गोलियां मारी गई है। गोलियां लगने के बाद वह वहीं पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मरीज बनकर आए थे हमलावर
बताया जा रहा कि 2 हमलावर डॉक्टर अनिलजीत कंबोज के पास मरीज बनकर ईलाज करवाने के लिए क्लीनिक आए थे। डॉक्टर क्लीनिक में मरीज का ईलाज कर रहे थे, जैसे ही उन्होंने मरीज को इंजेक्शन लगाया तो इसी दौरान हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोलियां लगने के साथ ही वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए।
हमले के दौरान मौजूद था डॉ. का बेटा
जिस दौरान हमलावरों ने डॉक्टर पर हमला किया उस समय डॉक्टर अनिलजीत का बेटा भी क्लीनिक में ही था। उसने ड्राइवर की मदद से अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुटी है। अनिलजीत तानिया के सौतेले पिता हैं।
गैंगस्टरों से मिली थी धमकियां
डॉक्टर को पहले गैंगस्टरों से धमकी मिली थी। गोलियों की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।