ख़बरिस्तान नेटवर्क : कर्नाटक के रामनगर में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। जब बेंगलुरु से उदयपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग गई। ट्रेन में आग लगने के बाद धुआं उठने लगे, जिसके बाद पैसेंजर्स में दहशत का माहौल पैदा हो गया। पर गनीमत रही कि समय रहते ही ट्रेन में लगी आग को बुझा लिया गया और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
घटना की वीडियो वायरल
घटना की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें ट्रेन के इंजन में आग लगी हुई है और तेज रफ्तार से गुजर रही है। इस दौरान ट्रेन से धुआं भी निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं पास में खड़ा एक व्यक्ति इशारा करके आग लगने के बारे में बताने की कोशिश भी कर रहा है।
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आग की लपटे देख ट्रेन को तुरंत रोका गया और रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि समय पर आग बुझा दी गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।