शनिवार की रात इंसान पूरे हफ्ते के काम की थकान मिटाने के लिए कुछ खुशनुमा पल परिवार के साथ बिताना चाहता है। कपिल शर्मा का उनके कहे मुताबिक इस शनिवार से 192 देशों में प्रसारित होना शुरू हुआ शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, कुछ कुछ वैसा ही निकला जैसा कि वो हैदर अली आतिश का शेर है, बहुत शोर सुनते थे पहलू में दिल का...! नेटफ्लिक्स के साथ ये पुरानी आदत है कोई एक बढ़िया सीरीज या फिल्म दिखाने के बाद ये अगली दो-तीन सीरीज और फिल्मों से दर्शकों (हर महीने 500 या उससे ऊपर वाले ग्राहकों) का पपलू खूब काटता है। कपिल खुद कह रहे हैं कि शो उन्होंने पूरे परिवार के एक साथ बैठकर देखने के लिए बनाया है तो मोबाइल पर 199 वाले प्लान में तो कोई इसे घरवालों के साथ बैठकर देखने से रहा, ऊपर से नेटफ्लिक्स खुद कह रहा है कि 13 साल से कम उम्र वाले लोग इसे न देखें तो फिर कहां से ये रहा पारिवारिक शो?
टेलीविजन से ओटीटी पर छलांग लगाने वाले इस शो का असल आकर्षण इसमें सुनील ग्रोवर की वापसी को होना था। कपिल और सुनील, जो इस बार डफली बनकर आए हैं, के बीच ऑस्ट्रेलिया ट्रिप की यादें ताजा हुईं। सुनील ने अपने झगड़े के दूसरे सीजन की डिमांड के बारे में भी बताया लेकिन उसके बाद जो कुछ इस किरदार और रणबीर के बीच इस शो में हुआ, उससे बढ़िया स्क्रिप्ट इन दिनों गांवों की मॉडर्न नौटंकियों की होने लगी है।
लेकिन, पता ये चलता है कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले एपिसोड का जो कुछ दमदार मसाला था वह बस कपिल और कपूर परिवार के बीच ही हो गया। उसके बाद जैसे ही शेफ धनिया बनकर कीकू शारदा अपनी स्पेशल डिश से परदा उठाते हैं, इस डिश की तरह ही ये शो भी गंधहीन, रंगहीन और स्वादहीन हो लेता है। सुनील ग्रोवर की एंट्री बेअसर रही और उनकी स्किट की स्क्रिप्ट और भी बेमजा। सीरीज के इस पहले एपिसोड में कपिल शर्मा पूरे समय बस हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ की कामयाबी का सेहरा रणबीर कपूर के सिर बांधते नजर आए। रणबीर ने भी एक बार भी पूरी बातचीत में फिल्म की टीम का न शुक्रिया अदा किया और न ही इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का क्रेडिट अकेले अपने को देने से कपिल को रोका। संदीप रेड्डी वांगा का एक बार नाम आया भी तो बहुत ही हल्के तौर पर।
पूरे एपिसोड का सबसे स्तरहीन स्किट रहा कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा का बॉबी देओल और सनी देओल की नकल उतारना। जब तक कृष्णा चुप रहकर अबरार की एक्टिंग करते रहे, उनकी तीन कथित बीवियों के साथ मामला फिर भी ठीक रहा लेकिन जैसे ही दोनों के बीच संवादों का आदान प्रदान शुरू हुआ और बड़े भाई को छोटे भाई की बीवियों का आलिंगन करने का प्रयास करते दिखाया गया, पूरा शो एकदम से ढेर हो गया। नेटफ्लिक्स की क्रिएटिव टीम को कोई तो रामचरित मानस के सुंदरकांड की वो चौपाई पढ़कर सुनाए, ‘अनुज वधू भगिनी सुत नारी, सुन सठ कन्या सम ए चारी..!’ आगाज अच्छा नहीं हुआ है और अगर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की ‘महान भारतीयता’ यही दिखाई जानी है तो फिर इस शो का भविष्य समझा जा सकता है।