ख़बरिस्तान नेटवर्क : केंद्र सरकार और किसानों के बीच 19 मार्च को चंडीगढ़ में 7वें दौर की मीटिंग होगी। मीटिंग से पहले केंद्र ने किसानों को मीटिंग का पत्र भेजा है। वहीं आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी मीटिंग को लेकर वीडियो शेयर की है। जिसमें वह कह रहे हैं कि कल केंद्र और किसानों के बीच मीटिंग में दोनों फोरम के नेता शामिल होंगे।
सुनवाई न होने तक संघर्ष करते रहेंगे
किसानों का साफ कहना है कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होती है, तब तक वह संघर्ष खत्म नहीं करेंगे। किसानों का संघर्ष एक साल से चल रहा है। किसानों की फसलों की एमएसपी को समेत 13 मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के साथ बातचीत चल रही है।
डल्लेवाल के आमरण अनशन का 113वां दिन
देखें Video
आपको बता दें कि खन्नौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन 113वें दिन में शामिल हो गया है। केंद्र सरकार का पत्र मिलने के बाद उन्होंने कहा कि 19 मार्च को जो हमारी केंद्र सरकार के साथ मीटिंग तय हुई थी। वह तय तारीख पर होगी। हालांकि मीटिंग का समय पहले शाम 5 बजे था, जिसे बदलकर अब सुबह 11 बजे कर दिया गया है। साथ ही हम मीटिंग में हिस्सा लेकर अपनी बात रखेंगे।
केंद्र के साथ पिछली 6 मीटिंग बेनतीजा रहीं
इससे पहले किसानों की केंद्र सरकार के साथ 6 मीटिंग हो चुकी हैं और सभी बेनतीजा रही हैं। किसानों और केंद्र सरकार के बीच पिछली मीटिंग 22 फरवरी को हुई थी। जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिहं चौहान शामिल थे। साढ़े 3 घंटे चली इस मीटिंग में भी कोई नतीजा नहीं निकला था।