ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा वापस लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने शिअद के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के साथ मुलाकात के बाद ये फैसला लिया है। इस्तीफा वापस लेने के बाद उन्होंने कहा कि 2-4 दिन में पद संभालूंगा।
धामी फिर पंथ की सेवा करेंगे - बादल
वहीं धामी को मनाने के बाद सुखबीर बादल ने कहा कि संगत की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये फैसला लिया है। वह फिर से पंथ की सेवा करेंगे। हमारे धार्मिक संस्थानों पर कब्जे करने की कोशिश की जा रही है और कौम पर लगातार हमले हो रहे हैं। इसलिए पूरी कौम को एक साथ लड़ाई लड़नी होगी।
सुखबीर बादल ने दूर की शंका
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल धामी को मनाने के लिए उनके घर होशियारपुर पहुंचे। जिसके बाद धामी ने SGPC के प्रधान पद से दिए इस्तीफे को वापस लेने का फैसला किया। फैसले के बाद धामी ने कहा कि सुखबीर बादल ने उनकी जो शंकाएं थीं वह दूर कर दी हैं। मैंने खालसा पंथ का हुक्म सिर-माथे पर परवान किया, 2-4 दिन में मैं पद संभालूंगा। इसके बाद सुखबीर बादल ने ट्वीट कर एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का धन्यवाद किया।
लगातार चल रही थी मनाने की कोशिश
हरजिंदर सिंह धामी को लगातार मनाने की कोशिश जारी थी। SGPC ने अपनी मीटिंग में धामी के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया था। जिसके बाद ये फैसला लिया गया था कि सभी सदस्य उन्हें दोबारा मनाने की कोशिश करेंगे। जत्थेदारों को हटाने के बाद SGPC की यह पहली मीटिंग थी।
इस कारण दिया था इस्तीफा
हरजिंदर सिंह धामी ने एक महीने पहले पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने ये फैसला श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह को तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाने के तरीके की आलोचना करने के बाद उठाया था।