लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर एक चलती थार के AC में अचानक आग लग गई। थार में से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे रोका और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। थार में आग की लपटों को देखते हुए KFC रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने आनन फानन में आग पर किसी तरह काबू पाया।
कार चालक की पहचान तजिंदर सिंह हैबोवाल निवासी के रूप में हुई है। तजिंद्र के साथ गाड़ी में उसके दो बच्चे कार में सवार थे। तभी डैश बोर्ड से धुआं निकलते दिखा। तेजिंदर सिंह के मुताबिक देखते ही देखते वहां से आग निकलने लगी जिस पर उसने कार से बच्चों सहित बाहर निकाल कर बचाव किया।
स्वीमिंग के लिए बच्चों को चालक जा रहा था स्कूल छोड़ने
कार चालक तजिंद्र ने बताया कि वह बच्चों को श्री राम ग्लोबल स्कूल सराभा नगर स्थित स्वीमिंग पूल में छोड़ने जा रहा था। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि कार से धुंआ निकलने के बाद तुरंत बाद गाड़ी के मालिक ने शोर मचाया।
थार के खुले स्फ्टी एयर बैग
वहीं घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि थार से धुआं निकलने के बाद ड्राइवर ने शोर मचाया। जब तक कुथ लोग इक्ठा हुए तह तक तारों में से स्पार्किंग हो चुकी थी। कंडक्टर सीट से सेफ्टी एयर बैग खुल गया था। घटना स्थल पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने सड़क पर लगा जाम खुलवाया और गाड़ी को सर्विस स्टेशन पहुंचाया।