पाकिस्तान अभी ट्रेन हाईजैक से उभर ही रहा था कि बलूचिस्तान में आर्मी पर आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले में कई सैनिक गंभीर रूप में जख्मी हो गए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी हमला आईईडी ब्लास्ट से किया गया है।
बता दें कि इसी हफ्ते पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी। इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था और लोगों को बंधी बनाया गया था। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस घटना को अंजाम दिया था। इस हाईजैक के दौरान भी कई पाकिस्तानी मारे गए थे।