जालंधर में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला कूल रोड से सामने आया, जहां एक चोर ने एक कार्यालय के बाहर से बाइक चुरा ली।
चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे बेखौफ चोर चंद मिनटों और सेकंड में बाइक चुराकर भाग जाता है। यह घटना ज्योति नगर की है, जहां ऑफिस के बाहर से एक पल्सर बाइक (लाल रंग, नंबर PB08 CE 1302) चोरी हो गई। यह चोरी की घटना 1 मार्च 2025 को शाम 5:30 बजे घटित हुई।