जालंधर के चौगिटी में दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में ट्राले की एंबुलेंस के साथ टक्कर हुई है। टक्कर होने के कारण एंबुलेंस पलट गई और इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस मरीज को लेकर चौगिटी पुल से जालंंधर में आ रही थी। इस हादसे के दौरान एंबुलेंस पलट गई है और एंबुलेंस चालक की मौके पर मौत हो गई।
मरीज गंभीर रुप से घायल
एंबुलेंस में जो मरीज था वो गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसको एंबुलेंस की मदद से मरीज को रामा मंडी में स्थित एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रॉले ने टक्कर मार दी। ऐसे में मौके पर एंबुलेंस पलटने के कारण ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच चुके हैं। जांच अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। एंबुलेंस को भी क्रेन की मदद से सड़क से उठाकर सड़क के किनारे किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।