पंजाब के जगराओं में आज सुबह एक हादसा हो गया है। लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे पर गांव सोहिया के पास दो कैंटरों की जबरदस्त टक्कर हो गई है। इसके कारण कैंटर के चालक के साथ-साथ दो लोग गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं। कैंटर चालक की हालत काफी नाजुक है जिसके कारण उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया है। घायल व्यक्तियों की हालत ज्यादा खराब है इसलिए उनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
दोनों कैंटर की हुई आपस में टक्कर
एनएच 95 हाईवे लुधियाना-फिरोजपुर पर लुधियाना से दो कैंटर जगराओं की ओर आ रहे थे। जैसे ही यह कैंटर गांव सोहिया के पास पुल के नीचे की ओर उतरने लगे। वैसे ही आगे वाले कैंटर चालक के कोई वाहन आगे आ जाने के कारण ब्रेक लगा दी। इसके कारण पीछे से आ रहे कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी इससे कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
गंभीर रुप से घायल कैंटर ड्राइवर
इस हादसे के कारण कैंटर ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही गंभीर तौर पर घायल हो चुके हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने एंबुलेंस मंगवाकर दोनों घायल हुए लोगों को अस्पताल में पहुंचाया है। वहीं कैंटर के टूटे हुए हिस्सा को हाईवे से हटाकर रास्ता दोबारा से अच्छे तरह ठीक करवाया गया है।