लुधियाना में मशहूर इंस्टाग्राम और यूट्यूब इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के बाद शहर में तनाव बढ़ गया है। शनिवार रात सुंदर नगर इलाके में कार्तिक बग्गन और उसके दोस्त मोहन कनौजिया पर गोलीबारी हुई थी। इस हमले में 22 साल के कार्तिक की मौके पर मौत हो गई, जबकि मोहन कनौजिया गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
सोशल मीडिया पर लुधियाना बंद का ऐलान
इस बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 29 अगस्त को लुधियाना बंद कराया जाएगा। यह चेतावनी दलित संगठनों की ओर से दी गई है, जिन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे गैंगवार का हाथ हो सकता है। वायरल पोस्ट के मुताबिक, गोपी घनश्यामपुर ग्रुप ने हत्या की जिम्मेदारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ली है। ग्रुप के डोनी बल्ल, मोहब्बत रंधावा, अमर खप्पे, प्रभ दासूवाल और कौशल चौधरी ने दावा किया कि कार्तिक के साथ उनकी पुरानी रंजिश थी और वह उन्हें फोन पर गालियां देता था। हालांकि, इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।