Team India again divided in Adelaide day-night test : एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया का एक बार फिर बंटाधार हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने रविवार को दूसरा टेस्ट 10 विकेट से गंवा दिया। भारत को ट्रैविस हेड का शतकीय प्रहार भारी पड़ा। रोहित ब्रिगेड ने मैच के तीसरे दिन महज 19 रन का टारगेट दिया, जिसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3.2 ओवर में आसानी से चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।भारत ने पर्थ में आयोजित पहले टेस्ट में 295 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की थी लेकिन एडिलेड में मेहमान टीम बिलकुल रंग में नजर नहीं आई।
ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
भारत ने यहां पहली पारी में 180 रन जोड़े, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 157 रनों की दमदार बढ़त बनाई। हेड ने 141 गेंदों में 104 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 4 सिक्स शामिल हैं। उन्होंने 111 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की, जो पिंक बॉल टेस्ट का सबसे तेज शतक है। भारत की दूसरी पारी 175 रनों पर सिमटी, जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया को छोटा लक्ष्य मिला। ओपनर नाथन मैकस्वीनी ने 10 और उस्मान ख्वाजा ने 9 बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
तीसरे दिन 47 रन जोड़कर 5 विकेट खोए
भारत को चार साल पहले एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में 8 विकेट से करारी हार मिली थी। तब भी भारतीय टीम के 36 रन पर ऑलआउट होने की वजह से काफी किरकिरी हुई थी। भारत ने तीसरे दिन 128/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 47 रन जोड़कर 5 विकेट खो दिए। धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दिन के शुरुआती ओवर में भारत को बड़ा झटका दिया। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (28) कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए और भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया। ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने दमखम दिखाया लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला।
ऑस्ट्रेलिया कप्तान कमिंस ने पंजा खोला
नीतीश रेड्डी ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 42 रन बनाए। शुभमन गिल ने 28 और यशस्वी जायसवाल ने 24 रन का योगदान दिया। केएल राहुल (7), कप्तान आर अश्विन (2) और रोहित (6) समेत पांच प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। छठे नंबर पर उतरे रोहित बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने पहली पारी में 3 रन जोड़े थे। रोहित दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पर्थ टेस्ट में नहीं खेले थे। वहीं, पहली पारी में 7 रन बनाने वाले विराट कोहली के बल्ले से 11 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने पंजा खोला। स्कॉड बोलैंड ने तीन और स्टार ने दो विकेट झटके। स्टार्क ने पहली पारी में 6 शिकार किए थे।