वेब खबरिस्तान, अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम अब रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे विश्व कप का तीसरा खिताब जीत सकती है. लेकिन भारत के लिए यह सफर आसान नहीं रहा. उसे 2003 के फाइनल में हार का भी सामना करना पड़ा, लेकिन तब और अब में काफी बदलाव आ चुका है. टीम इंडिया तीसरा खिताब भी जीतने के करीब है. भारत ने पहला खिताब कपिल देव की कप्तानी में 1983 में जीता था. इसके बाद दूसरा खिताब 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता।
अब रोहित की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला
भारतीय टीम चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में है. भारत ने विश्व कप 2023 में 9 मैच खेले और सभी जीते. इसके बाद उसने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया. अब फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में रविवार को खेला जाएगा. रोहित इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 550 रन बनाए हैं।