वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह आठवां महामुकाबला होगा। टीम इंडिया का रिकॉर्ड 7-0 है। दोनों टीमों की इस टूर्नामेंट में तीसरी जीत पर है। भारत और पाकिस्तान ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं।
भारत हर बार पाक पर पड़ा है भारी
वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी सात मुकाबले जीते हैं। 1992 में भारत 43 रन, 1996 में 39 रन, 1999 में 47 रन, 2003 में छह विकेट, 2011 में 29 रन, 2015 में 76 रन और 2019 में 89 रनों से जीता था। इनमें से भारत में दो मैच हुए हैं जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर पांच मैच हुए हैं। भारत और पाक आखिरी बार एशिया कप 2023 में आमने-सामने थे। कोलंबो में खेले गए ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 1,32,000 लोगों की बैठने की क्षमता है. इंडिया वर्सेस पाकिस्तान की राइवलरी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फैन्स इस मैच को देखने के लिए 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से एंट्री कर सकते हैं। स्टेडियम में सुरक्षा इंतजामों को देखते हुए फैन्स सिर्फ पर्स, मोबाइल फोन और दवाइयां ही स्टेडियम के अंदर ले जा पाएंगे। गुजरात क्रिकेट एसोसिशन इस मैच के दौरान फैन्स को मुफ्त में पानी देगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर मेडिकल सुविधा भी मुफ्त में मिलेगी।
स्टेडियम में होगी म्यूजिकल सेरेमनी
भारत-पाकिस्तान के बड़े मैच में दर्शकों के लिए BCCI ने खास तैयारियां भी की हैं. मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले 12.30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में म्यूजिकल सेरेमनी होगी, जिसमें शंकर महादेवन, सुखविंदर सिंह और अरिजीत सिंह जैसे सितारे परफॉर्म करेंगे।
मैच लाइव कहां देखें
भारत-पाकिस्तान का ये मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी। मोबाइल पर ये स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री रहने वाली है, यानी अलग से रिचार्ज का भी कोई झंझट नहीं होगा।