पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक शौकत मौल्ला ने एक ऐसा आयोजन करवाया, जिसमें 100 गंजे लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने विधायक ने गंजे लोगों को फूलों की माला पहनाई और उन्हें गिफ्ट भी दिया। विधायक शौकत मोल्ला ने गंजे लोगों का क्यों सम्मान किया इसके पीछे की दिलचस्प वजह भी बताई।
नीचा महसूस न करें, इसलिए किया सम्मानित
शौकत मोल्ला ने कहा कि मैं कम बालों वाले लोगों को बुद्धिजीवी मानता हूं। उनके बौद्धिक रूप के में सम्मानित किया जाना चाहिए। इस अनोखी पहले का लक्ष्य उन लोगों की हौंसला अफजाई करना है जो कम बाल, गहरे स्किन कलर, मोटापे या छोटे कद की वजह से सामाजिक शिकार होते हैं। यह सब ईश्वर का तोहफा है और इसके बारे में सोचकर परेशान होने की जरूरत नहीं। मैं हमेशा उन लोगों का स्वागत करूंगा जिनके बाल नहीं हैं।
लोगों ने विधायक की पहल को सराहा
विधायक के कार्यक्रम में शामिल हुए तरुण मंडल ने कहा कि उन्होंने झड़ते बालों को रोकने के कई तरह के तेल और दवाईयों का इस्तेमाल किया। लेकिन कुछ भी काम नहीं आया और गंजेपन का शिकार होना पड़ा। 40 की उम्र तक पूरे सिर से बाल चले गए हैं। विधायक ने जो पहल शुरू की है, उसका समर्थन करते हैं।