पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल पर हमला किया गया है। इस हमले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि कोई भी सच्चा सिख इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है। भगवान की हम पर मेहरबानी रही इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा बलों की बहादुरी की वजह से सुखबीर बादल और वहां मौजूद लोगों की जान बची।
मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए - जाखड़
सुखबीर सिंह के साथ खड़े सुरक्षा अधिकारी जसबीर सिंह ने बहादुरी से उनका बचाव किया। मैं उनकी सराहना करता हूं। जिसके कारण हमलावर पर काबू पाया जा सका। लेकिन उनकी बहादुरी इस बात में पर्दा नहीं डाल सकती ही पंजाब में किस तरह के हालात बने हुए हैं। इस मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए।
बिट्टू को भी मारने की थी कोशिश
बिट्टू ने कहा है कि इसी आरोप ने उन्हें भी जान से मारने की एक बार कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि जब वे 2009 में श्री आनंदपुर साहिब के सांसद थे, तब इस हमले का आरोपी नारायण सिंह चौड़ा उन्हें मारने की कोशिश कर रहा था। रूपनगर के तत्कालीन एसएसपी ने उन्हें चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि आरोपी उन पर हमला करने की कोशिश कर रहा था। जिकसे बाद उन्होंने तीन दिन अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।
पत्नी बोली - जो भी किया है, बिल्कुल गलत है
नारायण सिंह की पत्नी जसमीत कौर ने कहा पति सुबह घर से श्री दरबार साहिब में बरसी कार्यक्रम बोलकर निकला था। लेकिन मुझे इस घटना के बारे में कुछ नहीं पता। पहले भी वह अमृतसर, गुरदासपुर, लुधियाना, चंडीगढ़ की जेल में सजा काट चुका है। उन्होंने जो भी किया है, बिल्कुल गलत है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने किन हालातों में यह कदम उठाया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।