पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रधान सुनील जाखड़ के इस्तीफे की चर्चा छिड़ी हुई है। अब सुनील जाखड़ का इस पर बयान आया है। जाखड़ ने इस्तीफे की बात को कबूल किया है। उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा पार्टी हाईकमान के पास पड़ा है और वह जब चाहें उन्हें पद से हटा सकते हैं।
भाजपा की सरकार बना लें फिर सीएम बनना
वहीं, जाखड़ ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू को सलाह दी है कि वह पहले राज्य में भाजपा की सरकार बना लें। मुख्यमंत्री बनने का बाद में सोचा जाए। दरअसल, रवनीत बिट्टू की ओर से बयान दिया गया था कि वह आने वाले समय में पंजाब के सीएम बनना चाहते है।
सीट ना मिलने पर बताई खुद की नाकामी
सुनील जाखड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को पंजाब में एक भी सीट नहीं मिली है। उन्होंने का कि प्रधान होने के नाते यह उनकी नाकामी है, इस लिए उन्होंने प्रधान पद से इस्तीफा दिया था।
बता दें कि कुछ समय पहले भी सुनील जाखड़ के प्रधान पद पर इस्तीफा देने की चर्चा छिड़ी थी। हालांकि, उस दौरान भाजपा पार्टी के नेताओं ने इस्तीफे को लेकर कहा था कि उनका इस्तीफा हाईकमान को नहीं मिला।
खुद पर फेलियर का धब्बा नहीं लगने देना चाहते
जाखड़ ने यह भी कहा कि वह खुद पर फेलियर का धब्बा नहीं लगने देना चाहते। उन्होंने कहा कि बेशक पंजाब में उनका वोट प्रतिशत बढ़ा है पर एक भी सीट नहीं मिली। बता दें कि लंबे समय से सुनील जाखड़ के इस्तीफे की खबरें आ रही थी। इससे पहले सुनील जाखड़ ने इसकी पुष्टि की नहीं की थी।
उपचुनाव में नहीं कर रहे प्रचार
वहीं, भाजपा के कई नेता इस बात का खंडन कर रहे थे पर अब सुनील जाखड़ ने खुद इस्तीफे की बात को मान लिया है। पंजाब में होने वाले उपचुनाव के लिए भी सुनील जाखड़ प्रचार नहीं कर रहे।