लोकसभा चुनावों नजदीकर आ रहे हैं। वहीं किसान आंदोलन अभी शांत होता नहीं दिख रहा है। वहीं चंडीगढ़ में रविवार(3 मार्च) को बीजेपी के स्टेट प्रधान सुनील जाखड़ ने किसानों के हक में बोलते हुए कहा कि दूसरे राज्य पंजाब के कंधों पर बंदूक रख चला रहे हैं। सिर्फ पंजाब का किसान ही इस समय आंदोलन कर रहा है। जबकि हरियाणा के टिकैट सबसे बड़े किसान नेता हैं और हरियाणा में क्यों संघर्ष नहीं कर रहे हैं।
सुनील जाखड़ की प्रेस कांफ्रेंस से लगता है कि कहीं न कहीं किसानों को बीजेपी प्रति पॉजीटिव किया जा रहा है ताकि लोकसभा इलेक्शनों में उम्मीदवारों को नुकसान न हो और न ही पार्टी को।
पंजाब देश की आंखों में चुभ रहा
सुनील जाखड़ ने कहा कि किसानों की जो भी मांग है। उसके लिए वह खुद दिल्ली जाकर बातचीत कर सकते हैं। पंजाब इस समय काफी समृद्ध है और पूरे देश की आंखों में चुभ रहा है। किसानों की धान की जब मंडी में पहुंचती है तो उसे तुरंत खरीदा जा रहा है और लिफ्टिंग भी करवाई जा रही है। अन्य राज्यों में धान की फसल पर एमएसपी नहीं मिल रही।
पंजाब के किसान बहादुर हैं सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं
खनौरी बॉर्डर पर शहीद हुई शुभकरन की मौत पर बोलते हुए जाखड़ ने कहा कि पंजाब के किसान बहादुर हैं। जिन्हें सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि दूसरे राज्य पंजाब का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो सही नहीं है। पंजाब के किसानों को अपने फायदे के लिए ही इस्तेमाल किया जा रहा है। वह किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार हैं और दिल्ली चलने के लिए भी।
MSP समस्या का हल नहीं
फसलों पर एमएसपी की मांग को लेकर किसान जो आंदोलन कर रहे हैं। उसको लेकर जाखड़ ने कहा कि अन्य राज्यों में पांच एकड़ तक की फसल को एमएसपी पर खरीदा जाता है। किसानों को समझना चाहिए कि केवल एमएसपी ही समस्या का हल नहीं है। पंजाब को इस समय दूसरे राज्य पूरी तरह से बदनाम करने में लगे हुए हैं। क्योंकि अकेले पंजाब को ही एमएसपी नहीं चाहिए बल्कि दूसरे राज्यों के किसानों को भी चाहिए। लेकिन पंजाब के किसान ही आंदोलन कर रहे हैं।
23 फसलों पर MSP देने की मांग के बाद बिगड़ा मामला
सुनील जाखड़ ने कहा कि किसान नेताओं के साथ केंद्र सरकार के मंत्रियों ने मीटिंग्स की है। पंजाब के किसानों को केंद्र सरकार एमएसपी पर गारंटी देने के लिए तैयार हैं। लेकिन जब किसानों ने 23 फसलों पर एमएसपी की मांग की तो मामला बिगड़ा।
जाखड़ ने कहा कि वह पंजाब के नेताओं से पूछते हैं कि क्या 23 फसलों पर एमएसपी देने पर पंजाब का फायदा होगा। वहीं जाखड़ ने कहा कि किसानों के साथ हमेशा बातचीत की है और आगे भी जारी रहेगी। उनकी जायज मांगों को केंद्र सरकार के आगे रखा जाएगा।