शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। इससे पहले अकाली दल के बागी गुट ने श्री अकाल तख्त साहिब पर शिकायत दर्ज करई थी। जिसके बाद डेरा प्रेमी प्रदीप कलेर ने कई खुलासे किए। वहीं अब बेअदबी मामले में बनाई गई स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के पूर्व पुलिस प्रमुख रणबीर सिंह खटड़ा ने बड़े खुलासे किए हैं।
डेरा सच्चा सौदा से मांगे वोट
बेअदबी मामलों की जांच के लिए गठित SIT के प्रमुख व पूर्व आईजी रणबीर सिंह खटड़ा ने सुखबीर बादल समेत अकली नेताओं पर निशाना साधा है। उनहोंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के वोट लेने के लिए गुरु ग्रंथ साहिब की आस्था के साथ विश्वासघात किया।
खटड़ा ने कहा कि हम डेरा प्रेमियों के वोट लेने के लिए तैयार नहीं थे, जिसके कारण मैंने शिरोमणि अकाली दल का टिकट वापस कर दिया और पार्टी छोड़ दी।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गुरुदेव प्रेमी बुर्ज जवाहर सिंह वाला या बरगाड़ी में हुई बेअदबी के बारे में तथ्य बता सकते थे लेकिन उनकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद डेरा प्रेमी के बारे में पुख्ता सबूत मिलना मुश्किल हो गया। सुखबीर बादल ने विधानसभा चुनाव से पहले कहा था, अगर हमारी सरकार बनी तो बेअदबी की दोबारा जांच करेंगे।
वहीं, एसजीपीसी का इस मामले में साल 2015 में फरीदकोट जिले के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर आईजी रणबीर सिंह खटड़ा की ओर से मीडिया में दिए गए भ्रामक और तथ्यहीन बयानों का कड़ा नोटिस लेते हुए एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने खटड़ा को ऐसे बयानों से संगत को गुमराह करने से परहेज करने को कहा है। कहा है कि एसजीपीसी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।