ख़बरिस्तान नेटवर्क : शिरोमणि अकाली दल की गोल्डन टेंपल में हुई मीटिंग में सुखबीर सिंह बादल को एक बार फिर से पार्टी का प्रधान बनाया गया है। गोल्डन टेंपल के समुद्री हॉल पार्टी की मीटिंग हुई, जिसमें सर्वसम्मति के साथ यह फैसला लिया गया।
मीटिंग के दौरान अकाली दल के कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदड़ ने सुखबीर बादल के नाम को प्रधान पद के लिए आगे किया। उनके नाम के बाद पार्टी के किसी भी नेता ने अपना नाम आगे नहीं किया। जिस वजह से सुखबीर बादल सर्वसम्मति के साथ अकाली दल के प्रधान बन गए। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर गुलजार सिंह रणिके ने बादल के नाम पर मोहर लगाई।
सजा के बाद छोड़ा था पद
आपको बता दें कि 5 महीने पहले सुखबीर बादल को श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से तनखैया करार दिया गया था। गोल्डन टेंपल में सजा भुगतने के समय उन पर गोली भी चलाई गई थी। जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। सजा खत्म होने के बाद ही पार्टी वर्करों ने उन्हें प्रधान बनने के लिए कहा।