ख़बरिस्तान नेटवर्क : तरनतारन के कोट मोहम्मद खान गांव में एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई । जानकारी के अनुसार पुलिस टीम कोट मोहम्मद खान गांव में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने गई थी। इस दौरान झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।
सरपंच समेत 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इस बीच, सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि एक सहायक पुलिस अधिकारी घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में गांव के सरपंच और 20 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपियों की तलाश जारी है।
जानें पूरा मामला
बता दें कि श्री गोइंदवाल साहिब थाना इलाके में दो पक्षों के बीच झगड़े की शिकायत मिलने पर वे पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद को शांत करने की कोशिश करते समय कुछ लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी।इस बीच, सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह गोली लग गई।