अमेरिका में एक स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल की स्टूडेंट ने क्लासरूम में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक टीचर और स्टूडेंट समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। इसके बाद हमलावर लड़के ने खुद को भी गोली मार ली। ये घटना एबंडैंट लाइफ क्रिस्चियन स्कूल के मिक्स-ग्रेड स्टडी हॉल में घटित हुई।
स्कूल में पढ़ते हैं लगभग 400 स्टूडेंट
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया एक स्टूडेंट ने ही शूटिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जिस स्कूल में ये वारदात हुई है, उसमें 400 स्टूटेंड पढ़ते हैं, जो किंडरगार्डन से लेकर हाईस्कूल तक हैं। अभी तक की जांच में पता लगा है कि फायरिंग करने वाला स्टूडेंट् अपने साथ 9 मिलिमीटर की पिस्टल लेकर आया था। जिसके बाद उसने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी।
जब फायरिंग हुई तब क्लास चल रही थी
पुलिस ने कहा कि किस मकसद से गोलीबारी की गई इस बारे में पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस अभी हमलावर के माता-पिता से इस बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार जब गोलीबारी हुई, तब क्लास चल रही थीं। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के आस पास की सड़कें बंद कर दीं गई है ।