जालंधर में 18 साल की युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान किरणदीप कौर पुत्री देशवीर सिंह के रूप में हुई है। किरणदीप कौर सीटी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती थी और मूल रूप से फिरोजपुर के गंगा मंदिर एरिया की रहने वाली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भिजवा दिया है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
जालंधर हाइट्स की पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही फिरोजपुर में रह रहे परिवार को भी जानकारी दे दी गई है, उनके बयान दर्ज होने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। ये घटना जालंधर के थाना सदर के अधीन आती चौकी जालंधर हाइट्स के एरिया में हुई है।
मृतका सीटी इंस्टीट्यूट में करती थी पढ़ाई
किरणदीप कौर जालंधर में सीटी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती थी। कुछ समय पहले किरणदीप के पिता की मौत हो गई थी और उसकी मां की पहले ही मौत हो गई थी। जिसके कारण वह फिरोजपुर से जालंधर अपने बुआ के पास रहने के लिए आई थी। लेकिन बीते मंगलवार को उसने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।