पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च में होने वाली बोर्ड एग्जाम की तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों को सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए स्कूल प्रोफाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर्म को भरने के आदेश दिए हैं। यह फॉर्म 11 नवंबर तक भरने के लिए कहा गया है।
तैयारियों के लिए मांगी जा रही है रिपोर्ट
बोर्ड ने स्कूलों को अपनी लॉग इन आईडी का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करने के लिए, स्कूल प्रोफाइल इंफ्रास्ट्रक्चर एग्जाम सेंटरों और उनके पास प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए निर्देश दिए हैं। सभी स्कूलों से विस्तार में रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट इसलिए मांगी जा रही है ताकि सभी आवश्यक सुविधाएं और संसाधन पहले से सुनिश्चित किए जा सकें।
बोर्ड सिर्फ 8वीं से लेकर 12वीं के एग्जाम लेगा
इस बार बोर्ड 8वीं से लेकर 12वीं क्लास के ही एग्जाम लेगा। पहले बोर्ड 5वीं से लेकर 12वीं तक एग्जाम खुद करवाता था। पर इस बार 5वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम SCERT को सौंपी गई है। जो इसकी अब जिम्मेदारी उठाएगी।