पंजाब में लग्जरी गाड़ियों के ऊपर बनी सनरुफ से बाहर निकलकर शोर मचाने वालों पर अब कार्रवाई होगी। इस संबंध में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ने सभी पुलिस आयुक्तों और SSP को आदेश जारी किया है।
जारी आदेशों के मुताबिक, कहा गया है कि कारों की छत पर बने सनरूफ में बच्चे बाहर निकलकर नेशनल हाईवे, स्टेट और शहर में शोर मचाते हैं, जिससे ड्राइवर का ध्यान भटकता है और एक्सीडेंट होने का डर रहता है। इसके खिलाफ पुलिस की ओर से चालान काटे जा रहे हैं।
जारी किए गए पत्र में लिखा गया है कि अपने अधीन आते सभी ट्रैफिक कर्मचारियों को हिदायतें दी जाए कि चेकिंग के दौरान अगर उनकी नजर में ये केस आता है तो उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।