गुड मॉर्निंग जी।
विदेश में अपना भविष्य संवारने के लिए जाने वाले 633 युवाओं ने अपनी जान गंवाई है। ये आंकड़ें संसद में विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए है। लुधियाना के खन्ना में AS College में दो स्टूडेंट्स के ग्रुप में लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में एक ग्रुप में दूसरे स्टूडेंट के ऊपर गोलियां चला दी। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर भीषण हादसा हो गया। एक कार के खाई में गिर जाने से पांच बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई।
बीते दिन की बड़ी खबरें
भारतीय युवाओं की कनाडा में सबसे ज्यादा मौतें
विदेश में अपना भविष्य संवारने के लिए जाने वाले 633 युवाओं ने अपनी जान गंवाई है। ये आंकड़ें संसद में विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए है। पढ़ें पूरी खबर
खन्ना के AS कॉलेज में स्टूडेंट्स के 2 गुटों के बीच हुई लड़ाई
लुधियाना के खन्ना में AS College में दो स्टूडेंट्स के ग्रुप में लड़ाई हो गई। इस लड़ाई में एक ग्रुप में दूसरे स्टूडेंट के ऊपर गोलियां चला दी। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर में कार खाई मे गिरने से 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौ'त
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पास सिमथान-कोकेरनाग रोड पर भीषण हादसा हो गया। एक कार के खाई में गिर जाने से पांच बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
तिहाड़ जेल में फिर भिड़े कैदी, 2 जख्मी
दिल्ली की तिहाड़ जेल में भाई की मौत का बदला लेने के लिए एक कैदी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला कर दिया। वहीं चाकू लगने से दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर
हिमाचल जा रहे हैं, तो यह चीज रख लें, वर्ना नहीं मिलेगी एंट्री
हिमाचल घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने सस्टेनेबल टूरिज्म से जुड़ा एक बड़ा फैसला सुनाया है। पढ़ें पूरी खबर
बटाला में गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़
बटाला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कल श्री हरगोबिंदपुर में ज्वेलरी शॉप में फायरिंग करने वाले गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
Goldiee समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं
गोल्डी, अशोक, भोला समेत 16 कंपनियों के मसाले खाने लायक नहीं है। इन कंपनियों के मसालों के सैंपल जांच में फेल हो गए हैं। इन मसालों की जांच यूपी Food Safety and Drug Administration (FSDA) ने की है। पढ़ें पूरी खबर
नीति आयोग की बैठक से CM ममता बनर्जी का बायकॉट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 9वीं बैठक जारी है। पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक बीच में ही छोड़कर चली गई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में बारिश से मौसम सुहावना, कई जिलों में अलर्ट जारी
पंजाब में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश हो रही है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शनिवार की सुबह एक बार फिर आतंकियों और सेना के जवानों में मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में मेजर समेत 4 जवान घायल हैं और एक जवान शहीद हो गया है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
28 जुलाई 2024 को श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस तिथि पर अश्विनी नक्षत्र और शुला योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 11:57 से 12:50 मिनट तक रहेगा। राहुकाल शाम 17:25 − 19:05 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सुख समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आपका जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा, लेकिन आपको किसी बात को लेकर तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा। आप किसी के कहने में आकर कोई निर्णय ना लें।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपके रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को नौकरी को लेकर कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। पिताजी को यदि कोई रोग सता रहा था, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।
कर्क (Cancer)
आज आप अपने कामों पर पूरा ध्यान देंगे। रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके हाथ आपका डूबा हुआ धन लग सकता है। आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइज लेकर आ सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपको शिक्षा में कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना पड़ सकता है। आपने यदि किसी प्रतियोगिता को दिया था, तो इस सप्ताह उसके परिणाम भी आ सकते हैं।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके यश और कीर्ति बढ़ाने वाला रहेगा। विद्यार्थी नौकरी के लिए किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। आप संतान की तरक्की देखकर प्रसन्न रहेंगे। व्यापार कर रहे लोग कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे, जो उनके बिजनेस में चार चांद लगाएगी।
तुला (Libra)
आज आप अपने परिवार में किसी पूजा पाठ और भजन कीर्तन आदि का आयोजन कर सकते हैं। आप किसी से कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे कि किसी के मन को ढेस पहुंचे। आपको लोगों की भावनाओं का सम्मान करना होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आप यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके बिजनेस में यदि कुछ धन डूबा हुआ था, तो वह आपको मिल सकता है। आपको कोई किसी काम को पार्टनरशिप में करने के लिए अपने परिवार के बड़े सदस्यों से बातचीत की आवश्यकता होगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन अविवाहित जातकों के लिए अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपको किसी काम को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। आपको अपनी पारिवारिक समस्याओं में ढील देने से बचना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए किसी नई प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए अच्छा रहने वाला है। आप अपने घर को रेनोवेट भी कर सकते हैं, लेकिन यदि आपका कुछ धन डूबा हुआ था, तो वह भी आपको मिलने की संभावना है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा और आपको वैवाहिक जीवन में अपने साथी की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो वह किसी लड़ाई झगड़े की वजह बन सकता है। आप अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि धन उधार देंगे, तो इससे आपके आपसी रिश्ते खराब होने की संभावना है।