इन दिनों रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' (Animal) काफी चर्चा में है। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर ने फैंस के बीच एक गहरी छाप छोड़ी है, जिसकी वजह से लोग फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्टार कास्ट भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। हाल ही में, हैदराबाद में हुए इवेंट में महेश बाबू भी शामिल हुए और उन्होंने रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की।
Animal का ट्रेलर आया और बहस दो धड़ों में बंट गई. किसी को संदीप रेड्डी वांगा के सिनेमा से आपत्ति है, तो कोई दाढ़ी बढ़ाने में जुटा है. खैर फिल्म को लेकर जैसी भी हवा चले, उससे सीधा फायदा रणबीर कपूर को हो रहा है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो ‘एनिमल’ के शोर के बाद साउथ के कई बड़े डायरेक्टर रणबीर के साथ काम करने को उत्साहित हैं. ‘जवान’, ‘मर्सल’ और ‘बीगिल’ बना चुके एटली भी उनके साथ फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन वो दिल्ली बिना स्मॉग के भी अभी थोड़ी दूर है. एटली फिलहाल किसी और फिल्म पर काम कर रहे हैं।
'एनिमल' के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना हैदराबाद पहुंचे। प्रमोशनल इवेंट में फिल्म की स्टार कास्ट ने फैंस के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया। महफिल में रंग जमाने साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू भी पहुंचे।
रणबीर कपूर के बहुत बड़े फैन हैं महेश बाबू
अभिनेता महेश बाबू ने 'एनिमल' के इवेंट में रणबीर कपूर की तारीफ की। उन्होंने 'एनिमल' स्टार को भारत का बेस्ट एक्टर बताया। महेश ने ये भी कहा कि वह उनके बहुत बड़े फैन हैं। साउथ एक्टर ने कहा, "मैं रणबीर का बहुत बड़ा फैन हूं। जब मैं उनसे पहले मिला था तो मैंने उन्हें बताया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इसे सीरियसली से लिया। मैं उनका बड़ा फैन हूं और मेरा मानना है कि वह भारत के बेस्ट एक्टर हैं।"
रणबीर कपूर ने महेश बाबू को दिया ये जवाब
महेश बाबू की ये बात सुनकर रणबीर कपूर के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है और वह उनका तहे दिल से शुक्रिया करते हैं। यही नहीं, रणबीर भी महेश बाबू की सराहना करते हुए उन्हें सुपरस्टार कहते हैं। रणबीर ने कहा, "आप पहले सुपरस्टार थे, जिनसे मैं मिला था। मुझे याद है कि फिल्म 'ओक्काडू' देखने के बाद मैंने उन्हें मैसेज किया था और उन्होंने जवाब दिया था। मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं आपको जितना भी धन्यवाद कहूं, कम है।"
बता दें कि 'एनिमल' के प्रमोशन में महेश बाबू के साथ-साथ आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली भी शामिल हुए। रणबीर ने फिल्ममेकर के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था। फिल्म एक दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।