जालंधर के ग्रीन पार्क से सीआईए स्टाफ की टीम ने 1 किलो हेरोइन और 4 लाख ड्रग मनी समेत नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गांव भंगोवाल के रहने वाले छिंदा सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS के तहत धारा 21(सी), 61/85 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी हेरोइन कहां से लेकर इस पर सिटी पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम पूछताछ कर रही है।
ट्रेप लगाकर रेड की
जानकारी के मुताबिक, सीआईए स्टाफ की टीम को जानकारी मिली ती कि आरोपी आरोपी छिंदा सिंह की मूवमेंट देखी गई है। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ट्रैप लगाकर रेड की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक किलो हेरोइन बरामद की गई और 4 लाख नकदी भी मिली।
आरोपी से पुछताछ जारी
बताया जा रहा है कि सबसे पहले सीआईए स्टाफ की टीम ने थाना डिवीजन नंबर-6 (मॉडल टाउन) में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जिससे पता लगाया जा सके की आरोपी कितनी हेरोइन बेच चुका है और कहां कहां सप्लाई देता था।