ख़बरिस्तान नेटवर्क : अक्सर देखा जाता है कि कपल को पब्लिक में रोमांस करते दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कपल्स की इसी परेशानी को देखते हुए एक कंपनी ने Smooch Cab की शुरूआत की है। जिसमें कपल कैब बुक कर अपने निजी पल को इंजॉय कर सकते हैं। हालांकि यह कैब सिर्फ कर्नाटक के बेंगलोर में ही शुरू हुई है।
कपल की प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान
कंपनी की गाइडलाइंस के मुताबिक जो कपल इस कैब को बुक करते हैं उनकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कैब की आगे और पीछे की सीट के बीच पर्दा लगा होगा। वहीं कार की कैबिन पूरी तरह से जीरो नॉइस वाली होगी। ताकि कपल की प्राइवेट बातें किसी को न सुनाई दें। इस दौरान ड्राइवर कार को धीरे-धीरे चलाएगा
युवाओं के बीच ट्रेंड में Smooch Cab
Smooch Cab की शुरूआत के बाद ही यह तेजी से युवाओं के बीच ट्रेंड कर रही है। क्योंकि सामाजिक नैतिकता और रोक-टोक के कारण कपल कार में अपने प्राइवेट पल इंजॉय नहीं कर पाते। जिस वजह से यह कैब काफी ट्रेंड कर रही है। वहीं पुलिस ने चिंता जताई है कि कुछ कारें बीच सड़क रूक जाती हैं जिस कारण स्थिति मुश्किल हो जाती है।
विरोध भी हुआ शुरू
वहीं कुछ लोगों ने इस कैब का विरोध भी करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ और इस तरह की चीजें समाज में गलत प्रभाव डालेंगी, जिसे रोकना चाहिए। क्योंकि पब्लिक के बीच इस तरह की हरकत करना ठीक नहीं है। बावजूद इसके कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।