सिद्धू मूसेवाला का नए गाने वॉच-आउट को एक दिन में आठ मिलीयन व्यूज मिले हैं। मई 2022 में मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज होने वाला ये पांचवां गाना है। रिलीज के एक दिन बाद आठ मिलीयन व्यूज मिले हैं। शुरुआती 15 मिनट में 60 हजार लोग इंतजार में थे और गीत को 2.96 लाख लाइक मिल चुके थे। प्रीमियर को यू-ट्यूब पर 4 लाख लोगों ने लाइव देखा। गीत को मूसेवाला के यू-ट्यूब चैनल पर पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने रिलीज किया।
मूसेवाला के मां-पिता ने मोबाइल पर बेटे का गाना सुना और भावुक हो गए। मूसेवाला के गाने के बोल हैं- सेक्शन 12 साढ़े नाल हंडिया वर्तियां ने… साढे मोड़ चक्कियां रफलां या अर्थियां ने… साढे लई होंदे बदले वांग त्योहारां दे, जिन्ना चिर नहीं हुंदे पूरे घर कोई वड़दा नई… हो तगड़े रेहो ऐलान मेरा वैरियां नूं… तुहानू जियोन नहीं दिंदा… जिन्ना चिर मैं मरदा नई… जे तुहाडे हत्थे आ गया, मैंनू बख्शयो ना… जे मेरे हत्थे आ गए तां मैं छडदा नई…
मां ने कहा- नया गाना फैंस को दिवाली का तोहफा
मूसेवाला की मां चरण कौर ने कहा कि उनका सिद्धू आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। ये नया गाना सिद्धू के फैंस को उनकी ओर से दिवाली तोहफा है। आने वाले दिनों में भी मूसेवाला के कई और गाने रिलीज किए जाएंगे। वहीं, इससे पहले मां चरण कौर ने पोस्टर रिलीज करने के साथ संदेश भी लिखा था। कहा था कि आ गया मेरा बब्बर शेर व तुम्हारा भाई।
इसे पीछे धकेलना आसान नहीं, बेहतर होगा रास्ता साफ कर दें। इस गीत के बोल अभी परिवार की तरफ से बताए नहीं गए हैं, लेकिन इस पोस्टर के रिलीज होने के साथ एक बार फिर सिद्धू मूसेवाला व गीत वॉच आउट सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल होना शुरू हो गया था।
पिता बोले- हत्यारों को नहीं मिली सजा
बलकौर सिंह ने कहा कि बेटे की हत्या को डेढ़ साल से ज्यादा हो चुका, लेकिन गैंगस्टर लॉरेंस और उसके साथियों को अभी तक सजा नहीं मिली है। उन्होंने सिद्धू के फैंस का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके प्यार के सहारे ही परिवार इस दुख की घड़ी का सामना कर पा रहा है। पंजाब में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। दिनदहाड़े कत्ल हो रहे हैं। फिरौती मांगी जा रही है। सीएम भगवंत मान अगर थोड़ा भी प्रयास करें तो पंजाब के हालात बदल सकते हैं।
बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराने वाले गैंगस्टर लॉरेंस ने पंजाब की जेल के अंदर बैठकर एक टीवी चैनल को वीडियो इंटरव्यू दिया, मगर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया। अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर सरकार को जो नोटिस जारी किया है, उनका परिवार उसका स्वागत करता है। जो काम सरकार को करना चाहिए था, वो अब कोर्ट को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अपने बेटे के कातिलों को सजा दिलाने के लिए वह डेढ़ साल से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।