जालंधर के मशहूर PPR Market में देर रात गोलियां चली। इस वजह से दुकानदारों में डर का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार सवार युवकों ने मार्केट में हुड़दंग मचा रखा था। इसी दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। हालाकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। लेकिन इस फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।
पर्ल ऑपटिक्ल शॉप पर गोली के निशान
जानकारी के मुताबिक देर रात 11 बजे युवक हवाई फायर करने के लिए एक दूसरे से वैपन छीन रहे थे। इस दौरान एक गोली पर्ल ऑपटिक्ल शॉप पर लग गया। गनीमत रही कि शॉप बंद थी और रौंद के शैल दुकान के लोहे के शट्टर और शीशे के गेट को चीरते हुए अंदर जा बिखरे। दुकानदार शहाबुद्दीन ने बताया कि उनको कोई थ्रेट नहीं मिली थी। दुकानदार ने घटना की सूचना थाना 7 पुलिस को दे दी है।
बता दें कि घटना के दौरान दुकान बंद होने के कारण, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हैरानी की बात यह है कि पीपीआर मार्केट में हर समय पुलिस का नाका लगा रहता है, लेकिन उसके बावजूद हुड़दंगियों द्वारा गोली चलाने की वारदात हुई, इस घटना से पुलिस पर कई सवाल उठ रहे है।