अमेरिका के न्यू मेक्सिको में गोलीबारी चलने कि खबर सामने आई है जिस में 3 की मौत हो गई और अन्य लोग भी बूरी तरह से घायल हो गए है। यह घटना न्यू मेक्सिको के लास क्रुसेस शहर के एक पार्क में की है।
जांच में जूटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि यह घटना शुक्रवार की रात के करीब 10 बजे की है । यह घटना यंग पार्क में हुई है जो कि मनोंरजन और संगीत का स्थान है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने आसपास के लोगों से यह अपील की है कि अगर उन्हें किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो वह सबसे पहले पुलिस सूचित करे।
पुलिस हमलावरों की जांच के लिए जूट गई है। गोलीबारी की घटना के बाद में घायल हुए सभी लोगों को लास क्रुसेस के तीन स्थानीय अस्पतालों और एल पासो के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।