बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को लेकर बांग्लादेश में लगातार लोगों के तरफ प्रदर्शन किया जा रहा था। जिस कारण पूरे देश में हिंसा भड़क रही थी। जिसके बाद अब शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है।
शेख हसीना ने छोड़ा बांग्लादेश
लोगों के हिंसक प्रदर्शन के बाद सोमवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात बेकाबू हो गए हैं। करीब 4 लाख लोग सड़कों पर हैं। राजधानी में जगह-जगह हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है। पीएम शेख हसीना ने पीएम आवास छोड़ दिया है और कहा जा रहा है कि वह हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गई हैं। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं है।
आंदोलन में तीन हफ्तों में 300 से ज्यादा मौतें
रविवार को 98 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक बीते तीन हफ्तों में यहां हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि जो हत्या हुई उस पर न्याय होगा। हमने सभी दलों से बात की। हमने एक अच्छी बातचीत की।
इसलिए बांग्लादेश में हो रही है हिंसा
पिछले दिनों बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर काफी बवाल हुआ था, जिसे वहां के सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया था। अब प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में आरक्षण के मुद्दे पर हुए बवाल को लेकर ही सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। रविवार को स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन के बैनर तले असहयोग कार्यक्रम में प्रदर्शनकारी भाग लेने पहुंचे थे। अवामी लीग, स्टूडेंट लीग और जुबो लीग के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई।