बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना लगातार चौथी बार पीएम बनने वाली हैं। आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी ने 299 सीटों में से 223 सीटें जीत ली। शेख हसीना लगातार 8वीं बार चुनाव जीती हैं। उन्होंने सुप्रीम पार्टी के कैंडिडेट एम निजामुद्दीन लश्कर को 2.49 लाख के वोटों से हराया।
बांग्लादेश में 40 फीसदी वोट पड़े
इस बार बांग्लादेश के आम चुनाव में 40 फीसदी वोट पड़े। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) समेत विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। चुनाव से एक दिन पहले बांग्लादेश में विपक्ष ने 48 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया था।
भारत को बताया सच्चा दोस्त
हसीना ने चुनाव जीतने के बाद बताया कि भारत, बांग्लादेश का सच्चा दोस्त है और हमारे काफी अच्छे संबंध है। उन्होंने कहा कि भारत ने 1971 और 1975 में हमारा साथ दिया था। मैं इस बात की कामना करती हूं कि आगे भी हमारे इसी तरह संबंध बने रहे। और दोनों देश एक-दूसरे की मदद करते रहेंगे।
भारत ने दी बधाई
आवामी लीग की जीत के बाद ढाका में भारत के राजदूत प्रणय वर्मा ने शेख हसीना से मुलाकात की। उन्होंने बुके देकर शेख हसीना को भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जीत की बधाई दी। प्रणय वर्मा ने उम्मीद जताई है कि शेख हसीना की नई पारी में दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे।