दिल्ली जाने के सारे रास्ते हरियाणा सरकार ने बंद करवाने शुरू कर दिए हैं। किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार ने शंभू बार्डर को सील कर दिया है। यहां सीमेंट और कंक्रीट के स्लैब लगाने के अलावा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।
कड़े सुरक्षा प्रबंध
शंभू बार्डर को व दिल्ली अमृतसर हाइवे बंद कर दिया गया। घग्घर नदीं को पुलिस व पैरामिल्ट्री फोर्स ने खुदवा दिया। पुलिस ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मॉक ड्रिल की। जिसमें बल प्रयोग, आंसू गैस के गोले छोड़ने व वाटर कैनन का प्रयोग करने का अभ्यास भी किया। किसानों को रोकने के लिए शंभू बार्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
हलदाना बार्डर पर प्रशासन ने बड़े-बड़े सिमेंटिड पत्थर मंगवाकर सड़क के किनारे रखवा दिया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर बार्डर को सील किया जा सके। अंबाला, सोनीपत, सिरसा, जींद, कैथल, फतेहाबाद, सोनीपत, रोहतक में लोकल पुलिस के साथ पैरामिल्ट्री फोर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।सात जिलों में 13 फरवरी तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दी। सिरसा में 5 कंपनी, कैथल, रोहतक व सोनीपत में दो-दो, जींद 7, फतेहाबाद में तीन कंपनी पैरामिल्ट्री फोर्स तैनात की गई हैं।
शंभू बार्डर पर युद्ध स्तर की तैयारी
हरियाणा पुलिस ने शंभू बार्डर पर युद्ध स्तर के प्रबंध किए हैं कि वहां से किसी पैदल व्यक्ति का जाना भी मुश्किल है। इमें बैरिकेडिंग के अलावा, कंक्रीट के बड़े-बड़े स्लैब सड़कों पर रख दिए गए हैं। शंभू बार्डर पर बड़ी गिनती में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। हरियाणा पुलिस का कहना है कि किसानों ने उन्हें प्रदर्शन की कोई सूचना नहीं दी है।
जिस कारण ये प्रबंध किए जा रहे हैं। किसानों को कानूनी तरीके से अपना विरोध जताने के लिए कहा गया है। अंबाला में घग्घर को खुदवा दिया, सात जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया। प्रदेश में पैरामिल्ट्री फोर्स की 20 से अधिक कंपनियां अलग अलग स्थानों पर तैनात की गई है।
इन रूटों से जा सकते हैं दिल्ली
- शंभू,राजपुरा-बनूड़-एयपरपोर्ट रोड-डेराबस्सी-अंबाला-दिल्ली
- शंभू,राजपुरा-बनूड़-जीरकपुर-पंचकुला-नाडा साहिब-बनवाला-शहिजादपुर-साहा-शाहबादमारकंडा-दिल्ली
- राजपुरा-पटियाला-पिहोवा-कुरुक्षेत्र-दिल्ली
- राजपुरा-पटियाला-पिहोवा-152 डी एक्सप्रेसवे-रोहतक-दिल्ली