देश में 2000 रुपए के नोट को बंद हुए डेढ़ साल से ज्यादा का समय हो गया है। शायद अभी भी हजारों करोड़ रुपए के ये नोट लोगों के पास पड़े हुए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बताया है कि 2000 रुपए के कुल नोटों में से 98% बैंकों में वापस आ चुके हैं। 2% नोट अभी भी लोगों के पास मौजूद हैं।
7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास
रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोटों की वापसी का डेटा शेयर किया है। RBI ने जानकारी दी है कि इस वैल्यू के 98 प्रतिशत नोट बैंक में वापस पहुंच चुके हैं। लेकिन अभी भी लोग के पास 7,117 करोड़ रुपये की वैल्यू के गुलाबी नोट अपने पास छुपा रखें हैं। शुरुआती दौर में इन नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने के बाद इनकी वापसी काफी तेजी हुई थी, लेकिन अब काफी मुश्किल से ये नोट वापस आ रहे हैं।
दो महीने में 320 करोड़ के नोट वापस आए
भारतीय रिजर्व बैंक ने बीते 1 जुलाई 2024 को जो डेटा शेयर किया था उसके अनुसार 7581 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट मार्केट में बचे हुए हैं, जबकि ताजा डेटा में बताया गया है कि ये आंकड़ा अभी भी 7000 करोड़ के ऊपर बना हुआ है। बीते दो महीने में सिर्फ 320 करोड़ के नोट की वापस आए हैं।
अभी भी जमा करवा सकते है नोट
बैंक ने जानकारी शेयर की है लोग अभी 2000 रुपए के नोटों को RBI के क्षेत्रीय कार्यालयों या किसी भी नजदीकी डाकघर के जरिए ये नोट जमा करा सकते हैं। 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 इश्यू ऑफिस (RBI Office) पर 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा उपलब्ध है।