केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के प्रमुख को गृह मंत्रालय ने ये सुरक्षा दी है। वहीं, अब सीआरपीएफ के कमांडो उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे। इससे पहले उनकी सुरक्षा में SSB के कमांडो तैनात थे
33 सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे
देश में कई नेताओं को सिक्योरिटी दी गई है। भारत में गृह मंत्रालय किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा देने का निर्णय लेता है। बता दें कि मंत्री चिराग पासवान बिहार के जमुई से सांसद हैं। अब चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे। इनके साथ ही 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहेंगे।
इसके अलावा 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में आर्म्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे।
चिराग इस समय फ्रांस में
जानकारी के मुताबिक, इस समय चिराग पासवान विदेश दौरे फ्रांस पर है। डिजॉन शहर में आयोजित 45वें विश्व वाइन सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हुए हैं, जहां वे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
दरअसल, दो दिन शुक्रवार की रात दिवंगत रामविलास पासवान की तोड़ी गई थी। अब खबर आ रही है कि इस घटना के बाद उनके बेटे चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। चिराग ने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में कदम रखा। साथ ही पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने पार्टी की कमान संभाली।
पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोलियां मारकर हत्या की गई
NCP नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को देर रात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी को भी Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर उस वक्त हमला किया जब वो अपने बेटे और कांग्रेस के विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से निकल रहे थे। इस हमले में बाबा सिद्दीकी के सीने पर दो गोलियां लगी।
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद भारत की खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई है। हालांकि अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि चिराग पासवान की सिक्योरिटी में इजाफा क्यों किया गया, लेकिन अब गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में 33 सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया है।