Possibility of Life On Mars : आज भले ही मंगल पर हालात प्रतिकूल हैं पर फिर भी वैज्ञानिक वहां जीवन के संकेतों की खोज कर रहे हैं। हो सकता है कि एक समय में वहां जीवन के अनुकूल स्थितियां रहीं होंगी और वहां कभी सतह पर ही तरल पानी बहता रहा हो। मंगल ग्रह पर जीवन के हालात अनुकूल बिलकुल नहीं है। नासा तो मंगल की सतह के नीचे भी पानी की तलाश कर रहा है। वहीं नासा के ऑर्बिटर के आंकड़ों ने बताया है कि 2022 के अंत में दो दिनों के लिए मंगल का वायुमडंल फूल गया था जिसने वैज्ञानिकों को बहुत उत्साहित कर दिया है। इस घटना ने वैज्ञानिकों के मंगल जीवन के अनुकूल माहौल की संभावनाओं पर उम्मीद जगाई है। इस घटना का अध्ययन मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को भी प्रभावित कर सकता है।
क्या हुआ था दो दिन तक
साल 2022 के दिसंबर महीने के अंत के दो दिनों में सौर पवन नहीं चली थी। इसके अचानक और नाटकीय तरीके से गायब होने पर मंगल के वायुमंडल का सूर्य की ओर का हिस्सा अपने सामान्य आकार से चार गुना अधिक फूल गया यानी यह 800 किमी से 3 हजार किमी तक का हो गया।
तो क्या हुआ उसका असर
नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे पहले उन्होंने यह कभी नहीं देखा। मेवन ने पहली बार देखा कि तेजी से चलने वाली सौर पवनें उसके ही धीमे चलने वाले क्षेत्र पर भी हावी हो गई हैं और अपने पीछे खाली क्षेत्र छोड़ गई हैं। वैज्ञानिकों ने यह देखा कि इस वजह से मंगल का वायुमंडल फूल गया है।
आदर्श प्रयोग की स्थिति
यह एक आदर्श वैज्ञानिक प्रयोग की स्थिति बन गई थी. इससे उन्हें यह जानने का अवसर मिला कि कैसे चरम सौर घटनाएं और उनकी अनुपस्थिति किसी ग्रह के वायुमंडल को प्रभावित कर सकती हैं। मानना है कि इससे पृथ्वी जैसे ग्रहों के विकास और उनकी अपने तारों से होने वाली अतंरक्रिया को समझने में मदद मिलेगी।
कम होती है ऐसी घटना
वैज्ञानकों का कहना है कि घटना कम होने वाली जरूर है लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे पहले कहीं और नहीं देखी गई है. 1999 में इस तरह के तूफान की घटना ने पृथ्वी के वायुमडंल को पांच गुना बड़ा कर दिया था. लेकिन ऐसी घटना का अवलकोन करने के लिए मेवन जैसे ऑर्बिटर का सटीक अवस्था में होने बहुत जरूरी है।
पनप सकता है वायुमंडल
वैज्ञानिक इस घटना और उसके प्रभावों का विस्तार से अध्ययन तो कर रहे हैं लेकिन साफ है इससे यह उम्मीद जरूर जागती है कि अगर किसी तरह से मंगल ग्रह पर सौर पवनों का प्रभाव खत्म कर दिया जाए तो वहां वायुमंडल पनप सकता है।
टैराफॉर्मिंग तकनीक इस्तेमाल
इससे मंगल पर जीवन के लिए अनुकूलता बढ़ सकती है. यह बात एलन मस्क जैसे महत्वाकाक्षी व्यवसायियों के लिए अच्छी हो सकती है जो मंगल ग्रह पर टैराफॉर्मिंग जैसी तकनीक से गर्म करने पर विचार कर रहे हैं जिससे वहां का तापमान इंसानों के लायक हो सके।