केरल के कन्नूर जिले के वलाक्काई में बुधवार को एक स्कूल बस पलटने से एक स्टूडेंट की मौत हो गई। साथ ही 14 बच्चे घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बस में सवार छात्रा खिड़की से बाहर गिर गई और बस के पलटने से उसके नीचे दबकर मौत हो गई। यह बस जिले के कुरुमाथुर स्थित चिन्मय स्कूल की थी। मृतक स्टूडेंट की पहचान क्लास 5th में पढ़ने वाली नेध्या के रूप में हुई है।
घटना के समय बस में 20 स्टूडेंट्स सवार थे
घायल स्टूडेंट्स में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के समय बस में 20 स्टूडेंट्स सवार थे। बस कुरुमाथुर चिन्मय स्कूल की थी। स्कूल में छुट्टी के बाद बस बच्चों को घर वापस ले जा रही थी। लेकिन रास्ते में पुल से उतरते समय ड्राइवर ने बस का कंट्रोल खो दिया। बस तेजी से ढाल से नीचे उतरने लगी। तभी एक चौराहे के पास खंभे से टकराकर दो बार पलट गई।
CCTV में कैद हुई घटना
बस में झटका लगने के बाद नेध्या खिड़की से बाहर गिर गई और बस उसके ऊपर पलट गई, जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा हादसा पास में घर पर लगे एक CCTV में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।