मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सेंट गेब्रियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी प्रिंसिपल को ईमेल के माध्यम से दी गई। घटना की सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस और बीडीएस मौके पर पहुंचा। हालांकि पुलिस को स्कूल से किसी भी तरह का बम नहीं मिला।
बता दें कि स्कूल में बम होने की धमकी उस समय दी गई, जब कुछ कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। वहीं कुछ में परीक्षाएं हो रही थी।हालांकि इसके बाद स्कूल में मौजूद बच्चों और स्टाफ को आनन-फानन में घर भेज दिया गया।
1000 बच्चे स्कूल में मौजूद थे
जानकारी के अनुसार आज सुबह जब प्रिंसिपल अपने केबिन में बैठे हुए थे, तभी उनके ऑफिशियल अकाउंट पर प्रभाकर नाम के व्यक्ति का मेल आया। इसमें लिखा था कि स्कूल में बम रखा है, जो कुछ देर बाद विस्फोट हो सकता है। स्कूल में आज छठवीं से आठवीं तक के फाइनल पेपर थे, इसलिए करीब 1000 बच्चे स्कूल में मौजूद थे।