दिल्ली और हैदराबाद समेत देशभर के कई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूलों को सोमवार देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी स्कूलों के मैनेजमेंट को ईमेल के जरिए भेजी गई थी।इसके अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर के चिन्नावेदमपट्टी और सरवनमपट्टी के 2 प्राइवेट स्कूलों को भी बम की धमकियां मिली हैं।
जिसके बाद मंगलवार सुबह टीमें इन सभी स्कूलों में पहुंची। स्कूलों को खाली कराकर जांच की गई। हालांकि, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। वहीं इसके साथ ही एक बार फिर 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, इनमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया (AI) की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल हैं।
8 दिन में 120 से ज्यादा विमानों को मिली धमकी
पिछले 8 दिन में अब तक करीब 120 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है। वहीं देश में लगातार फ्लाइट्स को मिल रही धमकी के बीच केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) प्रमुख विक्रम देव दत्त को पद से हटा दिया है।
1 मई को भी भेजा गया था ऐसा ही मेल
इससे पहले 1 मई को दिल्ली-NCR के स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी। जिसके बाद भी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गईं थी। पुलिस ने इसके बाद सभी स्कूलों में तलाशी की थी, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।