'बड़े मियां छोटे मियां' की बुरे तरह पिटने के बाद अक्षय कुमार अब 'सरफिरा' के साथ सिनेमाघरों में एक बार फिर लौटे है । फिल्म 12 जुलाई को थिएटर में रिलीज हो चुकी है और अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर भी लोगों में सवाल हैं। सुधा कोंगारा की यह फिल्म सूर्या की तमिल हिट 'सोरारई पोटरू' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है और इसमें राधिका मदान लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक दिन के बाद ही इसके ओटीटी रिलीज को लेकर भी चर्चा बढ़ गई है।
Sarfira आखिरकार 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। केप ऑफ गुड फिल्म्स, 2डी एंटरटेनमेंट और एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट की यह फिल्म जी आर गोपीनाथ की जिंदगी पर बनी है। यह एक ऐसे आदमी की कहानी है जो रास्ते में कई मुश्किलों का सामना करते हुए, कम आय वाले लोगों के लिए एयरलाइन बनाने की ठानता है।
'सरफिरा' ओटीटी रिलीज
एक्साइटेड फैंस इस फिल्म में अक्षय की भूमिका को लेकर पहले से ही बहुत खुश हैं। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कमल हासन की 'इंडियन 2' से कड़ी टक्कर मिलेगी। दो बड़ी फिल्मों के बीच यह टकराव दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि दर्शकों को यह देखने का बेसब्री से इंतजार है कि कौन टॉप पर आएगा। 'सरफिरा' में परेश रावल, सीमा बिस्वास और आर. सरथकुमार भी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'सरफिरा' के ओटीटी राइट्स सुरक्षित कर लिए हैं। 'मैदान', 'लापता लेडीज' और 'मडगांव एक्सप्रेस' जैसी हालिया बॉलीवुड फिल्मों के पैटर्न के बाद, 'सरफिरा' को रिलीज के लगभग एक महीने बाद, शायद अगस्त के अंत तक अपना डिजिटल डेब्यू करने की उम्मीद है। हालांकि, प्रीमियर डेट अभी भी आना बाकी है।