कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के मामले में सियालदह कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दे दिया है। कोर्ट अब सजा का ऐलान सोमवार को करेगी। कोर्ट ने यह फैसला 162 दिनों बाद सुनाया है। सीबीआई ने कोर्ट में आरोपी के खिलाफ फांसी की मांग की है।
8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का हुआ था रेप
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 8 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर के साथ पहले रेप किया गया। फिर उसकी मर्डर कर दिया। डॉक्टर का शव सेमिनार के हॉल से बरामद हुआ। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संजय रॉय नाम के व्यक्ति को अरेस्ट किया।
पीड़ित परिवार ने दोबारा जांच करवाने की मांग की
CBI जांच को लेकर ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने असंतोष जताया। उन्होंने मामले की निगरानी कर रहे सुप्रीम कोर्ट और कलकत्ता हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की है। उन्होंने अपील की है कि सियालदह स्पेशल कोर्ट को इस मामले में सजा सुनाने से रोका जाए और पूरे मामले की एक बार फिर नए सिरे से जांच की जाए।