'एनिमल' के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। इस फिल्म में विक्की ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। मूवी भले ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर रही हो, लेकिन फिल्म देखने के बाद हर किसी ने एक्टर के अभिनय की जमकर तारीफ की।
'सैम बहादुर' बड़े पर्दे पर 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एनिमल का साफ असर देखने को मिला। अब इसकी रिलीज को एक हफ्ता पूरा हो गया है और साथ ही फिल्म के 8वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। चलिए जानते हैं 8वें दिन 'सैम बहादुर' ने कितना कारोबार किया है।
8वें दिन सैम बहादुर ने कमाए इतने करोड़
'सैम बहादुर' में सैम मानेकशॉ का किरदार निभाने के लिए विक्की कौशल ने कड़ी मेहनत की, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी। अब इसके 8वें दिन के कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, विक्की कौशल स्टारर फिल्म ने 8वें दिन सिर्फ 3.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं, तो ऐसे में सही आंकड़े ज्यादा या कम भी हो सकते हैं।
ऐसे में अगर देखा जाए, तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 42.08 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ यह मूवी जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। वहीं, इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म वर्ल्डवाइड हाफ सेंचुरी मार चुकी है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 53.8 करोड़ हो सकता है।
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा ने सैम मानेकशॉ की पत्नी का किरदार निभाया और फातिमा सना शेख ने इंदिरा गांधी के रोल को निभा कर फेमस हो गईं। वहीं, एडवर्ड सोनेनब्लिक, मोहम्मद जीशान अय्यूब, नीरज काबी, रिचर्ड भक्ति क्लेन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए।