ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में सुबह - सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां किशनपुरा चौक के पास एक तेज रफ्तार कार ने 3 साल के बच्चे को कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान किशनपुरा निवासी त्रिपुर हंस पुत्र लकी हंस के रूप में हुई है।
7 साल बाद हुआ था बच्चा
मिली जानकारी के अनुसार परिवार लकी का मुंडन करवाने के लिए धार्मिक स्थल पर जाने के लिए घर के बाहर गाड़ी में बैठने लगे थे। लेकिन तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने पहले एक कुत्ते को कुचल दिया और फिर बच्चे को भी कुचल गया। परिवार ने बताया कि लकी इकलौता बेटा था , जो 7 साल बाद हुआ था।