पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ समेत 13 जगह पर स्पेशल टास्क फोर्स(STF) ने रेड की। फाजिल्का के ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल व उनके परिवारिक लोगों के ठिकानों पर ये रेड की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के 20 से ज्यादा बैंक खातों को फ्रीज किया है।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
एसटीएफ की टीम बठिंडा, मोहाली, गिदड़बाहा, जीरकपुर ओर फतेहबाद में जांच के लिए पहुंची है। जानकारी के अनुसार, जेल में बंद बड़े नशा तस्करों के साथ आरोपी के संबंध है। जिसके बाद एसटीएफ ने आरोपी पर NDPS एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। जिसके बाद वीरवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहीं, अभी तक मामले की जांच चल रही है।
बताया जा रह है कि शीशन ड्रग तस्करों को सिंथेटिक ड्रग मुहैया करवाता था। वहीं, सर्च पूरी होने के बाद सारी जानकारी शेयर की जाएगी।
20 से ज्यादा बैंक खातें फ्रीज
ADGP STF नीलाभ किशोर ने बताया कि पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर के 24 बैंक खाते और रिश्तेदारों के नाम पर खुले बेनामी खाते फ्रीज कर दिए हैं। इन खातों में कुल 6.19 करोड़ रुपये जमा है। उन्होंने बताया कि रेड अभी तक चल रही है। कुछ बैंक लाॅकर भी मिले हैं। हालांकि उन्होंने जब यह रेड पूरी हो जाएगी।
विदेशी करेंसी भी बरामद
इसके अलावा, 3 बैंक लॉकर जब्त किए गए हैं। एसटीएफ ने करीब 9 लाख रुपए नकद और विदेशी करेंसी भी बरामद की है। इसके अलावा अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई बड़ी संपत्ति की पहचान की गई है, जिसमें जीरकपुर में 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी शामिल है।
नशा तस्करी के पैसों से बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी
जानकारी मुताबिक, आरोपी ने नशा तस्करी के पैसों से करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी बनाई हुई है। जिसे अब एसटीएफ की ओर से पहल के आधार पर अटैच किया जाएगा। पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। बता दें कि करीब एक महीने से एसटीएफ जांच में जुटी हुई थी।