जालंधर आदमपुर के खुर्दपुर रेलवे स्टेशन के पास मिले 2 ASI के शवों को लेकर SSP हरकमलप्रीत सिंह खख ने बड़ा खुलासा किया है। दोनों पुलिसकर्मियों की हत्या नहीं हुई थी बल्कि उन्होंने ज़हरीली वस्तु निगल कर सुसाइड किया है। क्योंकि उनकी हिरासत से आरोपी फरार हुआ है और इसी डर के कारण उन्होंने सुसाइड कर ली।
कार्रवाई किए जाने के डर से किया सुसाइड
SSP खख ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी प्रीतम दास और जीवन लाल 2 आरोपियों को पेशी के बाद होशियारपुर ला रहा थे। इस दौरान हत्या और रेप के आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्त से फरार हो गए। जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को तो पकड़ लिया। लेकिन प्रीतम दास और जीवन लाल 17 साल के आरोपी अमनदीप सिंह को पकड़ नहीं पाए। इसके बाद कार्रवाई किए जाने के डर से दोनों ने ज़हरीली चीज निगल कर आत्महत्या कर ली।
होशियार के रहने वाले हैं दोनों ASI
दोनों शवों की पहचान ASI प्रीतम दास और जीवन लाल के रूप में हुई है। दोनों कपूरथला पुलिस में तैनात थे। देर रात जालंधर जीआरपी पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
स्टेशन मास्टर ने देखा था शव
शवों को सबसे पहले स्टेशन मास्टर नरेश राजू ने देखा और तुरंत आदमपुर पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुर्दपुर स्टेशन के पास निर्माण किए जा रहे एक भवन के पास कुछ सामान पड़ा दिखाई दिया। जब नज़दीक जाकर देखा तो दो लोगों के शव पड़े थे।