जालंधर के दीप नगर की लंबड़ कालोनी में तेज हवाओं के चलने के कारण एक घर की छत गिर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। घर की छत गिरने के कारण आस-पास के घरों के शीशे भी टूट गए हैं।
हादसे के दौरान छत पर कोई नहीं था
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि आज दोपहर को अचानक बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। इस दौरान अचानक जोरदार आवाज आई। जब मैंने छत पर जाकर देखा तो पता चला कि ऊपर से छत गिर गई है। जिस कारण आस-पास के घरों के भी नुकसान पहुंचा है।
घर के बाहर खड़ी गाड़ियां भी टूटीं
इलाका निवासियों ने बताया कि इस घटना से घर के बाहर खड़ी गाड़ियों का भी नुकसान हुआ है। क्योंकि घर की छतों से टूटकर ईटें बाहर खड़ी गाड़ियों पर जा गिरी। जिस कारण गाड़ियों के शीशे टूट गए है। हमारी मांग है कि हमारे इस नुकसान का सरकार मुआवजा दे।