चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। दरअसल रोहित शर्मा फाइनल मैच में एक बार फिर से टॉस हार गए हैं। वह पिछले 12 मैचों से लगातार टॉस हार रहे हैं। लगातार 12 मैचों में टॉस हारने वाले वह इकलौते भारतीय कप्तान बन गए हैं।
ब्रायन लारा की बराबरी की
रोहित शर्मा क्रिकेट जगत में इकलौते ऐसे कप्तान नहीं हैं जिन्होंने लगातार 12 टॉस हारे हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रहे ब्रायन लारा भी लगातार 12 टॉस हारे थे। लारा ने साल 1998 से लेकर 1999 से तक लगातार 12 मैचों में टॉस हारे थे और वह ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने थे।
भारत लगातार आईसीसी के चौथे फाइनल में
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के साथ ही रोहित शर्मा भारत को लगातार आईसीसी के 4 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। रोहित की कप्तानी में भारत टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है।